नई दिल्ली:गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।इसको लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा है।राजनीतिक दलों का धरना प्रदर्शन होता रहता है।अब ऐसे में सरकार ने गैस को लेकर नया प्रयोग शुरू कर दिया है।अब गैस कंपनियां कंपोजिट सिलेंडर लॉन्च करने जा रही हैं। यह ऐसे कंपोजिट सिलेंडर होंगे जो पुराने घरेलू एलपीजी सिलेंडर से 7 किलो हल्के होंगे और खूबसूरत भी होंगे।साथ ही आपको पता भी चल जाएगा कि इसमें कितनी गैस बची है।कंपोजिट्स सिलेंडर को मथुरा से लॉन्च कर दिया गया है।इस सिलेंडर की कीमत 700 रुपये बताई जा रही है लेकिन गैस सस्ती नहीं हुई है बल्कि इसमें 4 किलो गैस कम की गई है. यानी इसके अंदर सिर्फ 10 किलो गैस आएगी और इसकी कीमत 700 रुपये होगी जबकि 5 किलो सिलेंडर की कीमत 363 रुपये रखी गई है। एक बात ध्यान देने वाली यह है कि एलपीजी के दाम कम नहीं हुए हैं, बल्कि कंपोजिट सिलेंडर में वर्तमान सिलेंडर के मुकाबले 4 किलो गैस कम आएगी। पहले चरण में यह कंपोजिट सिलेंडर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद समेत 28 शहरों में उपलब्ध होगा।
पुराने सिलेंडर को कैसे बदलें?
इंडेन ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से अपने पुराने गैस सिलेंडर को कंपोजिट स्मार्ट सिलेंडर से आसानी से बदल सकते हैं. इसके लिए उन्हें पुराने सिलेंडर और नए सिलेंडर के बीच सुरक्षा जमा के अंतर का भुगतान करना होगा। इंडेन वितरक आपके दरवाजे पर स्मार्ट सिलेंडर पहुंचाएंगे।अगर ग्राहक पुराने सिलेंडर को बदलना नहीं चाहते हैं तो वे इंडेन को 10 किलो के सिलेंडर के लिए 3350 रुपये या 5 किलो के सिलेंडर के लिए 2150 रुपये का भुगतान सुरक्षा जमा के रूप में कर सकते हैं।
गैस उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले,महज 700 रुपये में मिलेगा नया LPG सिलेंडर लेकिन…
Advertisement