Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

कांग्रेस कन्हैया कुमार को ही बना दे काँग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष!

पटना:कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर यूं तो अलग अलग राय है लेकिन राजद की राय एकदम अजीब है जिसे शायद काँग्रेस पचा ही नहीं सकती है।दरअसल आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शिवानंद तिवारी ने कहा कि एक समय वामपंथी कन्हैया कुमार में अपना भविष्य देख रहे थे।अब कांग्रेस उनमें अपना भविष्य देख रही है। उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार को ही कांग्रेस अपना अध्यक्ष बना दे।पिछले दो साल से ऐसे भी वहां कोई स्थायी अध्यक्ष नहीं है।शिवानंद तिवारी ने कहा कि भाषण देने की कला में वाकई कन्हैया कुमार का कोई जोड़ नहीं है लेकिन भाषण देने से ही स्थिति नहीं बदल सकती है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ज्वाइन करते समय कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस एक डूबती हुई जहाज है, जिसे बचाना है।अगर बड़ी जहाज नहीं बचेगी तो छोटी-छोटी कस्तियों का क्या होगा?इस प्रकार का बयान ही कांग्रेस की स्थिति को बयां कर देती है।

Advertisement

Related posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर नीतीश कुमार की डैमेज कंट्रोल की कोशिश,प्रेस विज्ञप्ति जारी करके….

पटना साहिब को नम्बर वन शहर बनायेंगे:अंशुल अविजित कुशवाहा

644 करोड़ की लागत से नव निर्मित विधुत उपकेंद्र राष्ट्र को समर्पित

Leave a Comment