पटना:बिहार कबड्डीसंघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर ज़िला कबड्डी प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर रीतलाल यादव दानापुर विधानसभा, पटना महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशिरंजन यादव एवं पटना नगर निगम उप महापौर प्रतिनिधि पप्पू राय द्वारा महिला एवं पुरुष टीम की हौसलाअफजाई करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया। आयोजनकर्ता के तौर पर संजय यादव, विजय कुमार भास्कर, रघुवीर प्रसाद, मनीष कुमार, कुणाल कुमार व अन्य शामिल हुए। विदित हो कि पिछले दिनों बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरजिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्धाटन पटना नगर निगम उप महापौर प्रतिनिधि और राजद नेता पप्पू रराय के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पटना महानगर काँग्रेस अध्यक्ष शशिरंजन यादव ने शामिल होकर आयोजनकर्ता, प्रतिभागियों और दर्शकों का हौसला बढ़ाया था।
