नई दिल्ली:लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद जमुई लोकसभा चिराग़ पासवान के आदेश पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिम खान ने इमाम ग़ज़ाली को लोजपा (रामविलास) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इमाम ग़ज़ाली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मुझे बड़ी जिम्मेदारी देकर जो इज्जत बख्शी है मैं आपके हर उम्मीद पर खरा उतरूंगा।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आसिफ खान,बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी हुलास पांडे और प्रदेश संगठन प्रभारी मंत्री संजय सिंह मौजूद थे।नियुक्ति के बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए इमाम ग़ज़ाली ने कहा कि अब नई टीम बिहार में हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह को घर घर तक पहुंचाएगी।
Advertisement