सीतामढ़ी/बेलसंड। बेलसंड यूथ क्लब के संयोजक सह हिंदी दैनिक के पत्रकार मो.तबरेज आलम की माता मारुफ़ा ख़ातून पति अकील अहमद का लगभग 60 साल की आयु में हुए निधन पर शुक्रवार को बेलसंड में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा मे पत्रकार तुषिम सोलंकी, सुबोध कुमार, अजय ठाकुर, उत्तम वर्मा, यूथ क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, निवर्तमान मुखिया मनीष कुमार, राम इकबाल ठाकुर, सुबोध ठाकुर,अलकमा सिद्दीकी,डॉ जुम्मन, मो.मेराज, मो.जिबरैल, संकेत मिश्रा, मो.मुस्ताक, शौकत अली, जैनुल आवेदिन, मनोज कुमार, दीपक भरद्वाज, राकेश कुमार ने दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की।विदित हो कि यूथ क्लब के संरक्षक सह पत्रकार मो.तबरेज आलम की माता लंबे समय से बीमार चल रही थी। रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां ह्रदय गति रुकने के कारण उनका असामयिक निधन हो गया। वे अपने पीछे पति अकील अहमद, तीन पुत्र मो० परवेज़,मो० फ़िरोज़,मो० तबरेज़ व एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं उनके निधन पर मो.राशिद रजा, मो.इरफान आलम, मुकेश कुमार यादव समेत आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।
पत्रकार मोहम्मद तबरेज़ की माता का निधन,पत्रकारों ने व्यक्त किया शोक
Advertisement