पटना:छठ पर्व को लेकर राजधानी के विभिन्न घाट पर सहूलत का निरीक्षण जारी है।इसी क्रम में रविवार को बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने पटना में दीघा घाट 88, 92, 93 एवं जेपी सेतु घाट सहित अन्य घाटों के भ्रमण किया और छठ व्रत की तैयारियों का जायज़ा लिया।उन्होंने प्रशासन से प्रत्येक छठ घाट पर गोताखोरों की टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करने ,घाटों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने,इसकी पवित्रता और स्वच्छता बरक़रार राखमे,बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने, घाट जाने वाले मार्ग, बस्तियों और कॉलोनियों में विधुत व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।इस अवसर पर पटना महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशिरंजन यादव ने भी प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर विभिन्न घाटों की तैयारियों का जायज़ा लिया।दौरे के दौरान काँग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर,पार्षद एवं वरिष्ठ नेता नीरज यादव,महानगर कांग्रेस महासचिव सुदय शर्मा,सिद्धेश्वर यादव,पवन कुमार यादव तथा अन्य नेतागण उपस्थित थे।
बिहार काँग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण
Advertisement