पटना:भारतीय पंचायती राज पार्टी के युवा नेता सह वैशाली के जिला महासचिव उदय कुमार सिंह एवं खुसरूपुर के तुलसी दास के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने आज आप के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्र्रहण की। आज जिन नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उनमे मंटू सिंह, इंद्रजीत पासवान, सिकन्दर कुमार, लक्की कुमार, शैलेन्द्र कुमार, विनोद सिंह, राजीव कुमार आदि प्रमुख थे।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी, मीडिया सेल के प्रदेश समन्वयक राजेश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता बब्लू प्रकाश, गुल्फीशा यूसुफ, पूर्व प्रदेश सचिव श्रीवत्स पुरूषोत्तम, पार्टी के वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र कुमार चौधरी, महेन्द्रपाल सिंह, अरूण रजक, विद्याभूषण, मुकेश कुमार सहित कई नेता मौजूद थे।पार्टी में आये सभी नए साथियों को आम आदमी पार्टी में स्वागत करते हुए प्रदेश मीडिया समन्वयक राजेश सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से पूरे बिहार में युवाओं का पार्टी के प्रति आकर्षण देखने को मिल रहा है इससे साफ पता चलता है कि युवाओं ने बिहार में आम आदमी पार्टी को अब एक सकारात्मक विकल्प के रूप में स्वीकार कर लिया है।इस अवसर पर पार्टी में शामिल सभी नेताओं ने आगामी 26 नवंबर को पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए संकल्प लिया।
सैकड़ों युवा नेताओं ने थामा आप का हाथ
Advertisement