Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

तेजस्वी यादव की शादी:वायरल हुई होने वाली पत्नी की तस्वीर

एबीपी न्यूज़ के अनुसार इसके साथ ही आरजेडी के एक विधायक ने एक तस्वीर भी शेयर की है जो कि माना जा रहा है कि तेजस्वी की होनेवाली पत्नी की है हालांकि इस तस्वीर की N. Bharat पुष्टि नहीं करता है.

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगता हुआ तज़ार आरहा है ।तेजस्वी की  बहन रोहिणी आचार्य  ने अब अपने सोशल मीडिया एकाउंट  पर यह कंफर्म कर दिया है कि तेजस्वी यादव की शादी होने वाली है. रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस शादी की पुष्टि की है. वहीं तेजस्वी की होनेवाली दुल्हन का नाम भी सामने आ गया है. एबीपी न्यूज़ के मुताबिक बताया जा रहा है लड़की का नाम राजश्री है और वह हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहनेवाली है. एबीपी न्यूज़ के अनुसार इसके साथ ही आरजेडी के एक विधायक ने एक तस्वीर भी शेयर की है जो कि माना जा रहा है कि तेजस्वी की होनेवाली पत्नी की है हालांकि इस तस्वीर की N. Bharat पुष्टि नहीं करता है.दैनिक भास्कर की ख़बर के अनुसार लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है। कल वह दिल्ली में सगाई करेंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली में होगा और इसमें परिवार और पार्टी के चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे। तेजस्वी यादव की शादी लालू के पुराने साथी शरद यादव की पोती सिमरन से हो रही है। सिमरन ने दो साल पहले ईसाई धर्म स्वीकार किया था।वैसे शादी की पुष्टि तो लगभग हर तरफ से हो गयी है लेकिन लड़की के नाम पर सस्पेंस बरक़रार है ।उधर तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने शादी को लेकर ट्विटर पर लिखा, “भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला.” रोहिणी आचार्या के इस ट्वीट से यह कंफर्म हो गया है कि तेजस्वी यादव की शादी की तैयारी हो रही है।बताया जा रहा है कि सगाई में जो खास रिश्तेदार हैं, वही शामिल होंगे. यह भी चर्चा है कि 40 से 50 लोग सगाई में आ सकते हैं।

Advertisement

Related posts

नोबेल शांति पुरस्कार के लिए मोहम्मद ज़ुबैर और प्रतीक सिन्हा को नामित करना भारत के लिए गर्व की बात

दिवाली पर किसानों को गिफ्ट, मोदी सरकार ने गेहूं चना समेत 6 रबी फसलों पर MSP बढ़ाई

विनेश फोगाट का कुश्ती से सन्यास,प्रशंसक मायूस, मां के नाम मार्मिक संदेश

Leave a Comment