Nationalist Bharat
Other

वेस्ट प्वाइंट स्कूल में बच्चों का निःशुल्क नामांकन होगा,निःशुल्क किताबें दी जाएंगी:फौज़िया खान

पटना:राजधानी के समनपुरा राजा बाजार स्थित वेस्ट प्वाइंट स्कूल की प्राचार्य सुश्री फौजिया खान ने कोरोनावायरस के कुप्रभाव के पश्चात विद्यालयों में नए सत्र 2022-2023 में नामांकन कराने वाले सभी छात्रों के लिए निःशुल्क नामांकन के साथ-साथ निशुल्क पुस्तकें भी देने की घोषणा की है।जहां करोना के बाद पैसों के अभाव में अभिभावक बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने से भयभीत हैं ऐसे में विद्यालय परिवार में उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य का ध्यान रखते हुए नामांकन एवं किताबें निःशुल्क कर अभिभावकों को राहत देने का काम किया है।इस घोषणा के बाद आसपास के सभी अभिभावकों एवं बच्चों में उत्साह का माहौल है।वेस्ट प्वाइंट स्कूल की प्राचार्य सुश्री फौजिया खान ने कहा कि आगामी 15 मार्च 2022 तक निःशुल्क नामांकन एवं निःशुल्क किताबें दी जाएंगी।

Advertisement

Related posts

सूरत सिविल में वार्ड में डायलिसिस के समय सीलिंग का प्लास्टर टूटकर गिरा, कोई जनहानि नहीं

cradmin

एक टूथपेस्ट करेगा अनेक समस्या का निवारण, क्लिक कर जरूर जानें

कम पूंजी में ज़्यादा कमाई, LED बल्ब का शुरू करें बिजनेस

Leave a Comment