पटना:- पटना के सुलतानगंज स्थित मरकज़ी एदार ए शरीया बिहार के तत्वाधान में आगामी 16 मार्च 2022 दिन बुधवार को एदारा से शिक्षा पुरी कर डीग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की दस्तारबंदी के पावन अवसर पर “कंजुल ईमान कॉन्फ्रेंस सह जश्ने दस्तार इफ्ता, फजीलत व हिफ्ज” का भव्य आयोजन किया गया है जिस का नेतृत्व पुर्व सांसद सह एम एल सी बिहार मौलाना गुलाम रसुल बलयावी अध्यक्ष एदार ए शरीया करेंगे जबकी नेजामत शाकिर हुसैन नुरी नाजिमे आला करेंगे, इस कॉन्फ्रेंस में बरेली शरीफ के पीरे तरीकत हजरत मौलाना मुफ्ती इमरान रजा खान हुजुर समनानी मियां, हुजुर अमीने शरीयत चहारूम मुफ्ती अब्दुल मन्नान, कलीमी मुरादाबाद और बिहार राज्य के सभी खांकाहों के सज्जादा नशीं ,इमाम ,शाय़र, खतीब व उलेमा भाग ले रहे हैं। कन्जुल इमान कॉन्फ्रेंस में एदारा से शिक्षा प्राप्त करने वाले 19 मुफ्तीयाने शरीयत, 11 आलिम फाजिल और 17 हाफिजे कुरआन को उपाधी दी जाएगी एवं दस्तार से नवाजा जाएगा साथ ही फतावा रिजवीया सेट, फतावा शरीया सेट, तौसीफी एवार्ड भी दिया जाने का कार्यक्रम है, इस अवसर पर 21 सब कमीटीयां बनाई गई हैं ताकी कॉन्फ्रेंस को पुर्ण रूप से सफल बनाया जा सके, एदार ए शरीया सुलतानगंज से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 16 मार्च 10 बजे दिन खत्म ए बुखारी शरीफ नई बिल्डिंग खजुरबन्ना सुलतानगंज, 4 बजे पुरानी बिल्डिंग सुलतानगंज तकमीले दर्स इफ्ता और रात 9 बजे से नई बिल्डिंग में दस्तारबंदी व कनजुल ईमान कॉन्फ्रेंस आयोजित है, इस अवसर पर एदार ए शरीया पटना के नाजिमे आला ने लोगों से बडी संख्या में भाग लेने की अपील की है।
एदार ए शरीया में कंजुल ईमान कांफ्रेंस 16 मार्च को, देश के विख्यात विद्वान लेंगे भाग
Advertisement