पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने वक्फ संपत्ति के संरक्षण के लिए जो कदम उठाए हैं उसका बड़ा फायदा हुआ है। इससे न केवल वक्फ संपत्तियों के विकास में मदद मिल रही है बल्कि इन्हें गैरकानूनी कब्जों से छुड़ाया भी जा रहा है। ये बातें बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आज़ाद ने आज मीडिया से बातचीत में कहीं। श्री आज़ाद ने कहा कि 2013 में संशोधित वक्फ अधिनियम 1995 बिहार में लागू है। इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने लागू किया है और इसके तहत सैकड़ों एकड़ जमीन अब तक अतिक्रमण और गैरकानूनी खरीद बिक्री से छुड़ाई जा चुकी हैं।इरशाद अली आज़ाद ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के प्रधान सचिव को वक्फ सर्वेक्षण आयुक्त बनाया। इसके साथ ही सभी समाहर्ता को अतिरिक्त वक्फ सर्वेक्षण आयुक्त बनाया गया और भूमि सुधार उपसमाहर्ता को सहायक वक्फ सर्वेक्षण आयुक्त बनाया गया।इससे वक्फ की संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही इसको अवैध क्रय विक्रय एवं अतिक्रमण मुक्त कराने में आसानी हो रही है।बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आज़ाद ने 2013 में संशोधित वक्फ अधिनियम 1995 का उल्लेख करते हुए कहा कि इस कानून के तहत वक्फ की संपत्ति को बोर्ड की पूर्वानुमति के बिना बिक्री, दान, बदलैन एवं गिरवी या हस्तान्तरण पूरी तरह गैरकानूनी है। ऐसा करने वाले के विरुद्ध वक्फ अधिनियम (संशोधित) 2013 के तहत आपराधिक मामला चलाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि सामाजिक एवं धार्मिक कामों के लिए स्थाई रूप से दी गई संपत्ति वक्फ की श्रेणी में आती है। यतीमखाना, मदरसा, मस्जिद, कब्रिस्तान, दरगाह, मज़ार, खानकाह, इमामबाड़ा तथा करबला आदि सब वक्फ संपत्ति है।जदयू नेता इरशाद अली आज़ाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में वक्फ अधिनियम 1995 को लागू करते हुए पुलिस को भी विशेष ट्रेनिंग दिलवाई। इसी के तहत सभी पुलिस थानों में प्राथमिकि दर्ज की जाती है। इरशाद अली आज़ाद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को वक्फ का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी, जल जीवन हरियाली और समाज के सभी वर्गों के विकास एवं कल्याण के कामों में बिहार जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देशभर में अग्रणि है, उसी प्रकार वक्फ संपत्ति की सुरक्षा और संरक्षण के मामले में भी यह सबसे आगे है।
नीतीश सरकार में वक्फ संपत्ति सुरक्षित हैः इरशाद अली आज़ाद
Advertisement