Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

भारत छोड़ सकती है विश्व की बड़ी सीमेंट कम्पनी,खरीद सकते हैं अडानी

नई दिल्ली:बदलते हुए हालात और वैश्विक उतार चढ़ाव के दरम्यान दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी Holcim Group ने भारत से अपना 17 साल पुराना कारोबार समेटने का एलान किया है।कम्पनी के इस कदम के स्पष्ठ कारणों का तो पता नहीं चल पाया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कोर मार्केट पर फोकस करने की ग्लोबल स्ट्रेटजी तैयार की है। भारतीय बाजार से एक्जिट इसी व्यापक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।सूत्रों की मानें तो Holcim Group ने अपनी दोनों लिस्टेड कंपनियों अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) को सेल पर डाल दिया है।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि Holcim Group अपना भारतीय कारोबार बेचने के लिए जेएसडब्ल्यू (JSW) और अडानी समूह (Adani Group) समेत अन्य कंपनियों से बातचीत कर रही है। जेएसडब्ल्यू और अडानी समूह दोनों ने हाल ही में सीमेंट सेगमेंट में एंट्री ली है।दोनों ही समूह के पास सीमेंट कारोबार को बढ़ाने की आक्रामक योजनाएं हैं।सूत्रों का कहना है कि श्री सीमेंट जैसी स्थानीय कंपनियों से भी संभावित बिक्री को लेकर संपर्क साधा गया है.

Advertisement

Related posts

कभी भी गिर सकती है बिहार सरकार:संजीव झा

पटना नगर निगम चुनाव में वार्ड स्तर पर भारत जोड़ो पदयात्रा आयोजित किया जाएगा:शशिरंजन यादव

Nationalist Bharat Bureau

जालन्धर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल पर हुआ केस दर्ज

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment