नई दिल्ली:विश्व की दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क का सपना अगर साकार हो गया तो आने वाले समय में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिकाना हक उनके पास जा सकता है।टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ( Elon Musk) ने 41 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है।एलन मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है।ये रेट ट्विटर के एक अप्रैल 2022 के शेयर के क्लोजिंग रेट से 38 फीसदी ज्यादा है. मस्क के इस ऑफर का खुलासा गुरुवार को एक नियामक फाइलिंग में किया गया है।हालांकि इससे पहले मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने के ऑफर को ठुकरा दिया था।एलन मस्क के महज़ इस ऑफर के बाद प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर में 12% की तेजी देखी जा रही है।खबरों के मुताबिक एलन मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को एक पत्र में लिखा कि अपना निवेश करने के बाद से अब मुझे एहसास हुआ है कि कंपनी न तो पनपेगी और न ही इस सामाजिक अनिवार्यता को अपने वर्तमान स्वरूप में पूरा करेगी. ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है. मस्क ने कहा, मेरा प्रस्ताव मेरा सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है और अगर इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता होगी।एलन मस्क फिलहाल ट्विटर के सबसे बड़े एकल शेयरहोल्डर हैं. उनके पास कंपनी की करीब 9 फीसदी हिस्सेदारी है जिसे उन्होंने हाल ही में खरीदी थी।अब मस्क ट्विटर की बाकी हिस्सेदारी भी खरीद कर उसका मालिकाना हक पाना चाहते हैं।
ट्विटर की लग गयी फाइनल बोली,जानिए ख़रीदार को
Advertisement