पटना:इन दिनों पूरे देश के साथ पटना भी सूर्य की तपिश झेल रहा है। गर्मी का आलम ऐसा है कि 11 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है। पटना का तापमान सामान्य से चार डिग्री ऊपर चढ़कर 41.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। यह पिछले 11 साल में अप्रैल महीने के दौरान सबसे अधिक है। पटना का तापमान साल 2011 में 16 अप्रैल को 39.2 डिग्री, 22 अप्रैल 2015 को 40.4 डिग्री, 19 अप्रैल 2018 को 40.3 डिग्री और 7 अप्रैल 2020 को 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।
Advertisement