Nationalist Bharat
Other

काँग्रेस नेता अरशद अब्बास आज़ाद की इफ्तार पार्टी में गणमान्य व्यक्तियों की शिरकत

पटना:रमजान नेकियों, इबादत और बरकतों का महीना होता है।रमजान हमें आपस में प्यार- मोहब्बत के साथ अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलने की सीख देता है। इस पाक माह में हम सभी भेद-भाव भुलाकर एक साथ इफ्तार में शामिल होते हैं, जिससे आपसी भाईचारा और मजबूत होता है।रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है।इसी मुनासिबत और रवायत को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अरशद अब्बास आज़ाद ने शुक्रवार 15अप्रैल को पटना के फुलवारी शरीफ के नोहसा इलाके में अपने आवास पर दावत इफ्तार का आयोजन किया गया जिस में ज़ात,मज़हब से ऊपर उठकर तमाम समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचीव सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारीक अनवर,कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ0 शकील अहमद,बिहार कांग्रेस अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ मदनमोहन झा ,कांग्रेस के राष्ट्रीय सचीव सह बिहार से महागठबंधन के एकलौते लोकसभा सांसद डॉ जावेद, बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्याम सुन्दर सिंह धीरज,कांग्रेस विधायक डॉ अजय,पूर्व मंत्री डॉ एस0 एम0 ईसा,राजद के राष्ट्रीय महासचीव सह पूर्व मंत्री श्री शेयाम रजक,पूर्व मंत्री श्रीमती डॉ0 ज्योती,पूर्व विधायक श्रीमती भावना झामुन्ना शाही,लाल बाबु लाल समेत बहुत बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।अरशद अब्बास आज़ाद ने अंत में पार्टी में शरीक होने के लिए तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

Advertisement

Related posts

‘नोटबंदी गैरकानूनी’ : सुप्रीम कोर्ट की जज बी. वी. नागरत्ना ने फैसले पर जताई असहमति

आख़िर इतनी संख्या में देश क्यों छोड़ रहे हैं भारतीय नागरिक

वरिष्ठ नागरिकों की व्यथा

Leave a Comment