Nationalist Bharat
Other

इंडिया पोस्ट में बम्पर भर्ती,ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली:बेरोजगार बैठे और नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए यह खुशी की खबर है कि इंडिया पोस्ट की तरफ से ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इंडिया पोस्ट की भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की वेबसाइट इंडिया पोस्ट डॉट जीओवी डॉट इन (indiapost.gov.in) पर लॉगिन करके पूरी जानकारी ले सकते हैं।
इंडिया पोस्ट की नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के द्वारा कुशल कारीगर पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई 2022 है। इस भर्ती के द्वारा कुल 9 पदों को भरा जाएगा। इसलिए नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह निर्धारित तारीख से पहले अपने आवेदन कर दें ताकि उन्हें किसी तरह की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। नोटिफिकेशन के मुताबिक तारीख 9 मई 2022 के बाद भरे जाने वाले फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
इंडिया पोस्ट ने भर्ती की जो डिटेल जारी की है उसके अनुसार मैकेनिक मोटर व्हीकल के 5 पद हैं जबकि इलेक्ट्रिकल के 2 पद, टायरमैन के 1 पद, लोहार का एक पद शामिल है। इन पदों के लिए जो योग्यता निर्धारित की गई है उसके अनुसार सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी तकनीकी शिक्षण संस्थान से संबंधित ट्रैड में प्रमाण पत्र या संबंधित ट्रेड में 1 वर्ष के अनुभव के साथ आठवीं पास होना जरूरी है। वही मैकेनिक मोटर व्हीकल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारी वाहन चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
कुशल कारीगरों का चयन ट्रेड टेस्ट के माध्यम से और ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों में से किया जाएगा। सिलेबस और परीक्षा की तिथि और स्थान की जानकारी अभ्यर्थियों को और में भरे गए पते पर उचित समय और तारीख पर दे दी जाएगी।

Advertisement

कहाँ भेजना है आवेदन
नौकरी के इच्छुक योग्य अभ्यर्थी अपना फार्म द सीनियर मैनेजर जेएसी मेल मोटर सर्विस 134a सुदाम कालु आहिरे मार्ग वर्ली मुंबई 400018 पर भेजना होगा।

Advertisement

Related posts

बलूचिस्तान प्रांत में सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिरी वैन

औरत कोई रिमोट या चाभी वाला खिलौना नहीं

बजट सत्र में तय होगा कमलनाथ सरकार का भविष्य

Leave a Comment