Nationalist Bharat
Other

जंगलराज की दुहाई देने वाले अब अपने मुंह पर फेवीक्विक चिपका लेंगे:आशुतोष कुमार

पटना:जहानाबाद में होटल व्यवसाई भाइयों की जघन्य हत्या के विरोध में बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। लालू राबड़ी राज्य को जंगलराज करार देने वाले लोगों पर भी अब जमकर निशाना साधा जाने लगा है। इस कड़ी में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के नेता आशुतोष कुमार ने बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए हमला बोला है। इस जघन्य हत्या पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए आशुतोष कुमार ने कहा कि जहानाबाद के चर्चित श्रीराम होटल के मालिक अभिराम शर्मा जी तथा उनके भाई की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। ब्रह्मर्षि समाज के चर्चित लोगों की हत्या की सूची में दो नाम और शामिल हो गया। जंगलराज की दुहाई देने वाले अब अपने मुंह पर फेवीक्विक चिपका लेंगे। अब उन्हें यह हत्या सुशासन दिखने लग जायेगा। अब उनसे यदि इस दोहरी हत्याकांड को लेकर सवाल किया जाएगा तो वे नब्बे का दशक याद दिलवाएंगे।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़

बताते चलें कि बिहार का जहानाबाद मंगलवार सुबह डबल मर्डर से दहल गया। यहां अपराधियों ने एक होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कारोबारी अभिराम शर्मा पटना जिले के नीमा गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे होटल में घुसकर घटना को अंजाम दिया। ठीक उसी समय में मसौढ़ी में होटल कारोबारी के चचेरे भाई की भी गोली मारकर हत्या कर दी।

Advertisement

Related posts

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

Nationalist Bharat Bureau

138वी जयंती के अवसर पर याद किए गए बिहार के प्रथम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस।जानिए कौन थे मोहम्मद यूनुस

Nationalist Bharat Bureau

सोंच आपके जीवन पर क्या प्रभाव डालती है।पढ़िए विस्तार से।

Leave a Comment