Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्रीय विद्यालयों में सांसद एवं कलेक्टर कोटा समाप्त करने का निर्णय ऐतिहासिक:सुशील मोदी

पटना:राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सम्प्रति राज्य सभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय विद्यालयों में सांसद एवं कलेक्टर कोटा समाप्त करने तथा कश्मीरी विस्थापितों, कोविड में अनाथ हुए बच्चों, केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए विशेष प्रावधान किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को बधाई दी है।श्री मोदी ने कहा कि वे संसद के भीतर लगातार सांसद एवं कलेक्टर कोटा समाप्त करने की मांग करते रहे थे। इन 40 हजार के लगभग कोटा में ना तो आरक्षण का प्रावधान था और ना ही योग्यता के आधार पर अनुशंसा होती थी।श्री मोदी ने कहा कि इस निर्णय से सांसदों की जान बची। 10 कोटा के लिए सैकड़ों लोग सिफारिश लेकर आते थे और सांसद को लोगों की नाराजगी का कोपभाजन बनना पड़ता था।श्री मोदी ने कहा कि कोविड में अनाथ हुए बच्चों को प्रत्येक जिले में 10 एवं केंद्रीय सुरक्षा बल तथा सीआरपीएफ आदि एवं कश्मीरी विस्थापितों के बच्चों के लिए विशेष प्रावधान सराहनीय कदम है।श्री मोदी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ाने, प्रत्येक कक्षा में सेक्शन बढ़ाने एवं जहां संभव हो वहां अतिरिक्त पाली प्रारंभ करने की आवश्यकता है।

Advertisement

Related posts

Maharashtra Political Crisis:शिवसेना नेता संजय राउत की बागी नेताओं को चेतावनी

पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल का निधन

Nationalist Bharat Bureau

BPSC Protest: बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना जारी, कांग्रेस और लेफ्ट का राजभवन मार्च

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment