नई दिल्ली:अप्रैल महीने में ही उत्तर पश्चिमी भारत में लू का प्रकोप जारी है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के साथ कई राज्य के लोग गर्मी से बेहाल हैं।दिल्ली में बुधवार को ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई। सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, इससे पहले मंगलवार को 40.8 डिग्री दर्ज हुआ था. पीतमपुरा में 43.6 और मुंगेशपुर में 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में गुरुग्राम सबसे गर्म रहा जहां का पारा 45 डिग्री दर्ज किया गया।
Advertisement