Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

Patna University UG Part 1 Admission 2022 Alert: पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए नामांकन 2 मई से शुरू,विस्तृत जानकारी यहाँ से हासिल करें

Patna University UG Part 1 Admission 2022: Registration for admission in Patna University starts from May 2, full details here

अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो जाहिर है पढ़ाई लिखाई के लिए आप राजधानी पटना के सुविख्यात विश्वविद्यालय में नामांकन और पढ़ाई आपका सपना होगा। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका नामांकन भी प्रसिद्धि पटना यूनिवर्सिटी में हो तो इसके लिए आप तैयार रहें। अगर आप पटना यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट पार्ट वन में नामांकन कराना चाहते हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। यह नामांकन आगामी 2 मई 2022 से शुरू होंगे। अगर आप अंडर ग्रेजुएट पार्ट वन में पंजीकरण करना चाहते हैं तो इसके लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12 वीं पास होना अति आवश्यक है। इसके अतिरिक्त पटना विश्वविद्यालय के यूजी पार्ट वन में एडमिशन के लिए एक एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। अगर आपने यह इम्तिहान सफलतापूर्वक पास कर लिया तो आपको देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में से एक पटना विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने का मौका मिल जाएगा।

Patna University UG Part 1 Admission 2022:एडमिशन की प्रक्रिया

Advertisement

पटना विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट पार्ट वन में दाखिला लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस सिलसिले में पटना यूनिवर्सिटी ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है जिसके तहत आवेदन पत्र आप पटना यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद आप एडमिशन ले सकते हैं।

Advertisement

Patna University UG Part 1 Admission 2022:कब से मिलेंगे आवेदन

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बताते चलें कि आपको मंगलवार 2 मई 2022 से आवेदन पत्र उपलब्ध होंगे। 3 विद्यार्थियों को पंजीयन कराना है वह 2 मई 2022 को पटना विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाग जाएं और वहां जाकर लोग इन करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ले। पटना विश्वविद्यालय अंडर ग्रेजुएट पार्ट वन में नामांकन हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 जून 2022 को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद किए गए आवेदन विश्वविद्यालय के द्वारा स्वीकृत नहीं किया जाएंगे और आप नामांकन लेने से वंचित हो सकते हैं।

Advertisement

नामांकन शेड्यूल
◆स्नातक के लिए छात्र 2 मई 2022 से 4 जून 2022 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। लिखित परीक्षा की तारीख 18 जून 2022 तय की गई है।

◆पीजी रेगुलर कोर्स के लिए 1 जुलाई 2022 से 20 जुलाई 2022 तक फॉर्म भर सकते हैं। PMIR, LLM और MED कोर्स के लिए PU द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा, जिसकी तारीख 25 जुलाई 2022 और 26 जुलाई 2022 तय की गई है।

Advertisement

◆अन्य पीजी रेगुलर कोर्स में नामांकन स्नातक के मार्क्स के आधार पर होगा, किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी।
◆LLB में भी नामांकन लिखित परीक्षा के आधार पर ही होगा। इसके लिए भी लिखित परीक्षा की तिथि 18 जून 2022 ही तय की गई है।
◆नामांकन के लिए अंतिम तिथि 20 अगस्त 2022 रखी गई है। PU द्वारा 1 सितंबर 2022 को स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लिए इंडक्शन मीट की तिथि तय की गई है। इसके साथ ही 2 सितंबर 2022 से कक्षाओं का आरंभ कर दिया जाएगा।

Patna University UG Part 1 Admission 2022 के लिए मांगे गये जरूरी दस्तावेज (Important Documents)

Advertisement

■ प्रवेश चयन पत्र (Admission Selection Letter)
■ सामान्य आवेदन पत्र (सीएएफ) (Common Application Form (CAF)
■ कक्षा 12वीं की मार्कशीट (Class 12th Mark-sheet)
■ कक्षा 12वीं प्रवेश पत्र (Class 12th Admit-card)
■ 4 पासपोर्ट साइज फोटो
■ आधार कार्ड (Aadhar Card)
■ कास्ट सर्टिफिकेट (Caste Certificate)
■ चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
■ कक्षा 12वीं अनंतिम प्रमाण पत्र (Class 12th Provisional Certificate)
■स्कूल व कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र (School/ College Leaving Certificate)

Advertisement

Patna University UG Part 1 Admission 2022:ऑनलाइन प्रक्रिया

●आवेदन देने के लिए सबसे पहले आपको पटना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
●इसके बाद आपके सामने एक क्यों होम पेज खुलेगा जिस पर मैं आपको यूजी डिग्री पार्ट वन एडमिशन 2022-25 का लिंक दिखाई देगा। आपको उस लिंक पर क्लिक करना है जिसके बाद यह पेज खुल जाएगा।
●पेज खुलने के बाद आपके सामने एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस फोन पर नामांकन कराने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले स्वयं का रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके लिए आपको वहां आप अपना पर्सनल मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सबमिट करना होगा।
● आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा जो वेरिफिकेशन कोड होगा। इस कोड को बताई गई जगह पर सबमिट करना होगा इसके बाद आपको आपकी आईडी जिसे लॉगइन आईडी कहते हैं मिल जाएगी।
●Online UG admission Application Form 2022 मैं नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन देने के समय आपको यह ध्यान रखना जरूरी है क्या आवेदन में मांगी गई सभी जानकारियां सत्य पर आधारित ही भरें किसी प्रकार की गलत जानकारी देने पर पटना विश्वविद्यालय आपकी आवेदन को रद्द कर सकता है।
●इसके बाद आपको अपनी हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
●इन सब प्रक्रियाओं को अपनाने के बाद सभी तरह की डिटेल सही-सही भरने के बाद साथ ही साथ अपना सिग्नेचर और फोटो ओवर लोड करने के बाद अपने आवेदन पर एक एक निगाह जरूर डालें ताकि किसी भी तरह की गलती ना रह जाए। त्रुटि होने की सूरत में भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आखिरी चरण में आपको अपना फॉर्म यानी आप एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देना है।अंत में भविष्य के रिकॉर्ड के लिए भरे हुए फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

Advertisement

Patna University UG Part 1 Admission 2022:पटना यूनिवर्सिटी ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले इसे सुनिश्चित कर लें:

★साइन अप और भविष्य के संचार के लिए आवेदकों के पास अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
★मोबाइल नं. और ईमेल आईडी का उपयोग केवल साइन अप के लिए किया जा सकता है।
★फॉर्म भरने से पहले अपनी हाल की फोटो, हस्ताक्षर, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, विकलांग और कोटा प्रमाण पत्र, यदि कोई हो, की स्कैन कॉपी जेपीईजी प्रारूप में तैयार रखें।
★आवेदकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जिस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके लिए आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। ऑन-लाइन प्रवेश कार्यक्रम के प्रासंगिक कॉलम में पात्रता मानदंड का उल्लेख किया गया है।
★भुगतान से पहले कृपया सुनिश्चित करें कि भरी गई जानकारी सभी प्रकार से सही और पूर्ण है।
★प्रस्तावित कार्यक्रमों, छात्रावास सुविधाओं, कार्यक्रमों की फीस संरचना और अन्य बुनियादी ढांचे के विवरण जानने के लिए संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर जाएं।
★मार्कशीट में दर्शाए गए अंकों/प्रतिशत/ग्रेड में किसी भी प्रकार की भिन्नता और भरे गए डेटा के कारण काउंसलिंग के समय (दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के समय) प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।

Advertisement

About Patna University

Patna University was established in the year 1917 and it functioned as affiliating and examining body for over 30 years. On January 2, 1952 it was converted into a purely teaching -cum-residential University with the territorial jurisdiction over Metropolitan Patna. It is one of the oldest Universities in the Country. In Bihar it is the first, and in the subcontinent, it is the seventh oldest University. The University buildings are located on the bank of River Ganges and in the second Campus i.e. Saidpur Campus.
The Patna University has 31 postgraduate departments in the faculties of Science, Social Sciences, Humanities, Education, Commerce, Law and 10 constituent colleges, apart from Patna Medical College and Patna Dental College in the Faculty of Medicine whose management and control are with the State Government. There are 4 Institutes maintained by the University e.g. Institute of Psychological Research & Services, Institute of Public Administration, Institute of Music, and Institute of Library and Information Science. College of Arts & Crafts is fully devoted to the course of fine arts and has been imparting teaching in painting, sculptures etc. A Faculty of Fine Arts has also been started and is located on the campus of College of Arts & Crafts. Directorate of Distance Education (DDE) is a separate unit catering to the needs of large number of students who are unable to get admission as regular students in Colleges or are in service in some institutions. The University is eager to start e-learning.
The University is also running the Master of Business Administration Course in the Department of Applied Economics and Commerce, the Department of Personal Management and Industrial Relation is having post-graduate Diploma courses in Industrial Safety Management and Rural Management and Welfare Administration. These are self-financed courses.The Population Research Centre is working in the Department of Statistics with the assistance of Ministry of Health and Family Planning, Government of India. It is a Centre for Population Studies & Publication Health.

Advertisement

Related posts

वरिष्ठ नेताओं के साथ पूर्व सांसद लवली आनंद ने थामा जदयू का दामन, शिवहर से लड़ सकती है लोकसभा चुनाव

Karnataka Govt: धर्मांतरण विरोधी कानून रद्द ,स्कूली पाठ्य पुस्तकों से आरएसएस संस्थापक के बी हेडगेवार का चैप्टर आउट,विरोध शुरू

Chandrayaan 3 : भारत ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, चांद के साउथ पोल पर उतरा विक्रम लैंडर

Leave a Comment