Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

जातिगत जनगणना नहीं तो कोई जनगणना नहीं:तेजस्वी यादव

पटना:जातिगत जनगणना को लेकर पिछले दिनों हुए राजनीतिक घमासान के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर जातिगत जनगणना को लेकर नहीं लड़ाई छेड़ दी है। नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज अपने ट्वीट के माध्यम से जातिगत जनगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार विधान सभा के द्वारा दो बार जातिगत जनगणना कराने को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया गया जिसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने इसे दोनों बार निरस्त करके अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। बिहार सरकार के प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने को लेकर राजद नेता ने कहा के बिहार सरकार ने दो बार प्रस्ताव पारित करके भेजा लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार और नित्यानंद राय ने लिखित तौर पर बताया कि जातिगत जनगणना नहीं कराई जाएगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मोर्चा खोलते हुए ऐलान किया है कि बिहार में जातिगत जनगणना नहीं हुई तो कोई जनगणना नहीं करने दी जाएगी। ऐसे में एक बार फिर से बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर बहुत शुरू हो सकती है।

दरअसल यह पूरा मामला उस वक्त शुरू हुआ था जब विपक्षी दल ने बिहार में जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए न सिर्फ यह के पब्लिक प्लेटफॉर्म से बल्कि विभिन्न मंच से केंद्र सरकार से अपील की गई कि वह बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत में जातिगत जनगणना कराएं।
इस राजनीति को धार देने के लिए बिहार में लगभग सभी राजनीतिक दलों ने एक एक सुर में आवाज उठाई थी और इस सिलसिले में बिहार विधानसभा में दो बार प्रस्ताव पारित करके भारत सरकार को भेजा गया था। लेकिन भारत सरकार ने दोनों प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डालते हुए बिहार क्या पूरे भारत में जातिगत जनगणना कराने से इंकार कर दिया।

Advertisement

Related posts

जनविरोधी केंद्र सरकार में आम आदमी बिल्कुल विकल्पहीन और आशा-विहीन हो गया है:तेजस्वी यादव

Bihar Cabinet Metting : बिहार कैबिनेट की बैठक में 33 एजेंडों पर लगी मुहर

बीजेपी हिंदू देवी-देवताओं की संरक्षक नहीं, बंगालियों को यह नहीं सिखाना चाहिए कि देवी काली की पूजा कैसे करें: महुआ मोइत्रा

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment