Nationalist Bharat
Other

डब्ल्यूएचओ का डेटा और कांग्रेस का बेटा, दोनों गलत : भाजपा

श्री गांधी ने कहा था, “विज्ञान झूठ नहीं बोलता, प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं।”श्री गांधी ने मांग की थी कि सरकार को कोरोना से मरने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये की मदद राशि देकर उनकी सहायता करनी चाहिए।

 

Advertisement

नयी दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कोरोना मृतकों पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘डब्ल्यूएचओ का डेटा और कांग्रेस का बेटा, दोनों गलत हैं।’भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भारत में महामारी के कारण हुई मौतों के आंकलन की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की कार्य पद्धति ‘दोषपूर्ण’ है और भारत सरकार ने संगठन को अपनी आपत्ति व्यक्त की थी।श्री पात्रा ने कहा कि श्री गांधी ने 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बिगाड़ने का निरंतर प्रयास किया है और इस प्रक्रिया में उन्होंने भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है।उन्होंने कहा, “भारत में जन्म और मृत्यु के पंजीकरण के लिए सुदृढ़ तंत्र मौजूद है। डब्ल्यूएचओ का डेटा और कांग्रेस का बेटा, दोनों गलत हैं।

”श्री गांधी ने इससे पहले डब्ल्यूएचओ की उस रिपोर्ट को लेकर सरकार पर हमलावर हुए थे जिसमें दावा किया गया था कि भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों की मृत्यु हुई है।श्री गांधी ने कहा था, “विज्ञान झूठ नहीं बोलता, प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं।”श्री गांधी ने मांग की थी कि सरकार को कोरोना से मरने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये की मदद राशि देकर उनकी सहायता करनी चाहिए।

Advertisement

Related posts

कोविड काल में जान गँवाने वाले लोगों को कैंडल जलाकर दी गई श्रधांजलि

शिवहर लोकसभा चुनाव 2024:स्थानीय बनाम बाहरी उम्मीदवार का मुद्दा होने की प्रबल संभावना

दस दिवसीय चंदौली प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment