सीतामढ़ी:महंगाई के इस दौर अगर आपको सस्ती चिकित्सा मिल जाये तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं।आज उसी दिशा में एक प्रयास सफल रहा।सीतामढ़ी सदर अस्पताल में नवीन तककनिक से लैस सिटी स्कैन मशीन का सुभारम्भ केंद्रीय मंत्री के द्वारा किया गकय।2 से 3 हजार में होनेवाली सिटी स्कैन सुविधा अब सीतामढ़ी सदर हॉस्पिटल में सिर्फ 750 रुपये में मिलेगी।शनिवार 7 अप्रैल 2022 को केंद्रीय मंत्रीय जितेंद्र सिंह द्वारा इस सेवा का उदघाटन किया गया।सरकार के देखरेख में चलने वाले सिटी स्केन मशीन से काफी कम दर पर यह सुविधा मरीजों को उपलब्ध होगी। साथ ही सदर अस्पताल में बने नये एमसीएच अस्पताल एवं एनएम प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण भी किया गया। एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया हैं।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री डॉ0 जितेंद्र सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ,पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री एवं कार्मिक,लोक शिकायत तथा पेंशन मामलों, परमाणु ऊर्जा एवं अंतिरक्ष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा परिसदन सीतामढ़ी में प्रेस वार्ता किया गया। प्रेस वार्ता में उनके द्वारा बताया गया की 6 मई को सीतामढ़ी आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विभिन्न इंडिकेटर से संबंधित जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के बीच बैठक किया गया। बैठक में शिक्षा,स्वास्थय, आईसीडीएस, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन, कृषि एवं जल संसाधन आदि सभी इंडिकेटरो की समीक्षा की गई । एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
उद्घाटन के मौके पर मंत्री के अलावा डीएम सुनील कुमार यादव,विधायक परिहार गायत्री देवी, डीएमओ डॉ.रविन्द्र यादव,सदर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सुधा झा आदि उपस्थित थे।