Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

प्रशांत किशोर से मिले सच्चिदानंद राय

भाजपा से बगावत करके बिहार विधान परिषद के चुनाव में निर्दलीय ताल ठोंकने वाले और जीत दर्ज करने वाले मशहूर उद्योगपति सच्चिदानंद राय ने चुनावी रणनीतिकार और हाल ही में जनसुराज के नाम से बिहार में यात्रा निकालने का एलान करने वाले प्रशांत किशोर से मुलाक़ात करके राजनीतिक हलक़ों में खलबली मचा दी है।

पटना:भाजपा से बगावत करके बिहार विधान परिषद के चुनाव में निर्दलीय ताल ठोंकने वाले और जीत दर्ज करने वाले मशहूर उद्योगपति सच्चिदानंद राय ने चुनावी रणनीतिकार और हाल ही में जनसुराज के नाम से बिहार में यात्रा निकालने का एलान करने वाले प्रशांत किशोर से मुलाक़ात करके राजनीतिक हलक़ों में खलबली मचा दी है।सच्चिदानंद राय और प्रशांत किशोर की मुलाक़ात को सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।सच्चिदानंद राय ने मुलाकात की बात अपने फेसबुक पोस्ट के द्वारा करते हुए लिखा कि कुशल चुनावी रणनीतिकार के रुप मे स्थापित एवं पिछले एक दशक से हर चुनाव मे एक नया कीर्तिमान बनाते रहने के लिए प्रख्यात, ठेठ बिहारी श्री प्रशांत किशोर जी से उनके आवास पर एक स्वस्थ राजनैतिक चर्चा करने का अवसर प्राप्त हुआ। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक ने (यह मेरा प्रशांत जी से प्रथम बार मिलने का अवसर था) एक दूसरे से विस्तृत रुप से परिचित होने का भी अवसर प्रदान किया। बिहार से पलायन रोकने, रोजगार सृजन करने, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कई बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के विषय पर हम दोनो सहमत रहे। औधोगिकीकरण, कृषि सुधार, शहरीकरण एवं युवाओं को उचित प्रशिक्षण मिले ताकि उन्हें Knowledge based Economic Activities में बिहार में ही अवसर मिल सके, इस विषय पर भी चर्चा हुई। Economy के मामले में बिहार पिछले 3 – 4 दशकों से 28वें पायदान पर मजबूती से टिके रहने का कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस स्थिति को किस प्रकार से बदला जा सकता है इस पर भी चर्चा हुई। और भी कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक विषयों पर एक दूसरे के विचार समझने का अवसर मिला। आज की यह मुलाकात एक अत्यंत सुखद अनुभव के रुप मे मुझे सदैव याद रहेगा। वैसे बात तो अब निकल ही गई है, देखें कितनी दूर तलक़ जाती है।

Advertisement

किसने क्या कहा

Advertisement

सच्चिदानंद और प्रशांत किशोर की मुलाक़ात को उनके समर्थकों का भरपूर समर्थन देखने को मिल रहा है।इस सिलसिले में अरविंद चौहान नामक फेसबुक सेर्न लिखा कि दो उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त बिहारी एवं बिहार और बिहारी के बारे मे चिंतन करने वाले तथा अपनी योग्यता के बल पर भिन्न -भिन्न क्षेत्रों मे उत्तम संस्था स्थापित करने का अनुभव रखने वाले यदि बिहार मे क्रांतिकारी और दूरगामी बदलाव की बीड़ा उठाएं तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकता है। इसके लिए आप दोनो से मेरा आग्रह है कि आप साथ आएं और नया बिहार बनाएं।
दिवाकर सिंह नामी सेर्न लिखा कि युवा वर्ग आप दोनों को बहुत उम्मीद से देख रहा है, जहां वर्तमान बिहार सरकार विफल है और केंद्र सरकार का रुख बिहार के प्रति सौतेला हीं है वहां आप दोनों का चेहरा हम बिहारवासी आशा के साथ देख रहे हैं । कृप्या बिहार को इस मकड़जाल से बाहर निकालिये ।
ठाकुर विनोद सिंह ने लिखा कि अपने अपने कार्यक्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के पश्चात् दो बिहारी माटी के लाल अगर एक मंच पर आ जाएं तो निश्चित रूप से बिहार का भविष्य उज्जवल होगा। समय की मांग है कि आप दोनो एक मंच पर आकर बिहार का नेतृत्व करें।
सुदर्शन राय नामक यूजर ने लिखा कि नयी सोच और नयी दिशा शुद्ध बुद्धि का मार्ग बुद्ध की पवित्र भूमि से ही प्राप्त होगा, लेकिन इसके लिए सामाजिक,राजनीतिक, आर्थिक,और शैक्षणिक स्तर को स्तरीय बनाने के लिए नये सिरे से जमीन पर तन,मन और धन से काम करने की आवश्यकता है।

 

Advertisement

 

कौन हैं सच्चिदानंद राय

Advertisement

MLC चुनाव में छपरा से निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद ने राजद के सुधांशु रंजन को शिकस्त दिया। बिहार के सबसे अमीर प्रत्याशी के रूप में सच्चिदानंद चुनाव लड़ा था। MLC चुनाव में जीत हासिल करने वाले सच्चिदानंद राय बनियापुर प्रखंड के लौवा कलां के रहने वाले है। बनियापुर से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने वाले उच्चतर शिक्षा कलकत्ता से हासिल किए है। IIT खड़कपुर से इंजीनियरिंग करने वाले सच्चिदानंद राय दर्जनों राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय कंपनी में अपना सेवा दे चुके है। रियल एस्टेट सहित आईटी कंपनी के मालिक है। श्री राय के दो पुत्र आईआईटी इंजीनियर है।

लड़कियों को निशुल्क शिक्षा देते है सच्चिदानंद

Advertisement

सच्चिदानंद राय शिक्षा प्रेम के लिए जाने जाते है। सच्चिदानंद राय बालिकाओं के लिए आपने लौवा गांव में निशुल्क संत जलेश्वर अकादमी के नाम से संस्था चलाते है। जिसमें नर्सरी से लेकर 12वी तक निशुल्क शिक्षा प्रदान करते है। खेल के माध्यम से लड़कियों को राष्ट्रीय स्तर तक प्रशिक्षण प्रदान करते है। हैंडबॉल और साइक्लिंग के लिए लड़कियों के खेल का पूरा खर्चा वहन करते है। कई खेल से जुड़े होने के नाते खेल संगठन के संरक्षण भी है।सचिदानन्द राय बिहार के अमीर नेताओं में से एक है।

890 करोड़ के मालिक

Advertisement

MLC चुनाव में दिए हलफनामा के अनुसार सच्चिदानंद राय 890 करोड़ के मालिक है। इडेन ग्रुप के नाम से चलने वाले कंपनी में रियल एस्टेट,आईटी और ट्रांसपोर्ट से जुड़ा व्यवसाय है

Advertisement

Related posts

पप्पू यादव को चंद्रशेखर रावण ने बताया बिहार के मुख्यमंत्री का चेहरा

Nationalist Bharat Bureau

भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही – बर्बादी के खि़लाफ़ महागठबंधन का प्रखंड मुख्यालयों पर धरना – प्रदर्शन 15 जून को

बिहार: बिहार में कड़कड़ाती ठंड से लोगो का हाल बेहाल, अब मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

cradmin

Leave a Comment