छापेमारी पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते इशारों इशारों में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर करारा हमला बोला है।राजद ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया कि सबको सावरकर की औलाद समझे हो का बे??ये बिहार की माटी है, ये सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त, गुरु गोविंद सिंह, माता सीता, महात्मा बुद्ध और महावीर की माटी है।ये गाँधी, लोहिया की कर्मभूमि एवं जेपी,कर्पूरी और लालू की जन्मभूमि है।सुनो गुजराती बाबू,बिहारी लोग डरते नहीं डराते है।
पटना:केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई(CBI) ने लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है. सीबीआई ने ये कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की है, जिसका विरोध शुरू हो चुका है. RJD कार्यकर्ता इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई.
सबको सावरकर की औलाद समझे हो का बे??
Advertisementये बिहार की माटी है, ये सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त, गुरु गोविंद सिंह, माता सीता, महात्मा बुद्ध और महावीर की माटी है।
ये गाँधी, लोहिया की कर्मभूमि एवं जेपी,कर्पूरी और लालू की जन्मभूमि है।
Advertisementसुनो गुजराती बाबू 👉 :- बिहारी लोग डरते नहीं डराते है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 20, 2022
Advertisement
छापेमारी पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते इशारों इशारों में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर करारा हमला बोला है।राजद ने अपने अधिकारिक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया कि सबको सावरकर की औलाद समझे हो का बे??ये बिहार की माटी है, ये सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त, गुरु गोविंद सिंह, माता सीता, महात्मा बुद्ध और महावीर की माटी है।ये गाँधी, लोहिया की कर्मभूमि एवं जेपी,कर्पूरी और लालू की जन्मभूमि है।सुनो गुजराती बाबू,बिहारी लोग डरते नहीं डराते है।
एक और ट्वीट में राजद ने कहा कि जिस लालू जी ने रेलवे को 90,000 करोड़ का मुनाफा दिया,जिस लालू ने लाखों युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती निकाली,कुलियों को स्थायी किया उस लालू पर 15 साल बाद छापा मरवाया जा रहा है।और जिस संघ व मोदी-शाह ने रेलवे को बेच दिया, स्टेशन बेच दिए, 72000 पदों को डकार गए वो ईमानदार बन रहे है।
तथाकथित रेल्वे से सम्बंधित घोटाले में अनगिनत बार छापामारी हुई है और मिला कुछ नहीं। 2004-09 तक आदरणीय लालु जी रेल मंत्री थे।आज 13 साल बाद भी अगर सीबीआई को छापा मारना पड़ रहा तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कितनी घटिया स्तर की जाँच एजेन्सी है CBI
लालु परिवार झुकने और डरने वाला नहीं है।— RJD Siwan (@Siwan_Rjd) May 20, 2022
Advertisement
RJD Siwan के verified ट्विटर अकाउंट से किये गए ट्वीट में लिखा गया कि तथाकथित रेल्वे से सम्बंधित घोटाले में अनगिनत बार छापामारी हुई है और मिला कुछ नहीं। 2004-09 तक आदरणीय लालु जी रेल मंत्री थे।आज 13 साल बाद भी अगर सीबीआई को छापा मारना पड़ रहा तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कितनी घटिया स्तर की जाँच एजेन्सी है CBI।
लालु परिवार झुकने और डरने वाला नहीं है।