कर्नाटक के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक के. एस. ईश्वरप्पा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कल कहा कि भगवा के प्रति सम्मान न तो कल से शुरु हुई है और न ही आज, हजारों साल से इसका सम्मान किया जाता रहा है. भगवा झंडा त्याग की निशानी है. RSS का झंडा किसी दिन राष्ट्रीय ध्वज बनेगा इसमें इसमें कोई शक नहीं है.
कर्नाटक पूर्व मंत्री के. एस. ईश्वरप्पा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आगे कहा कि बलिदान की भावना को लाने के लिए RSS भगवा ध्वज को सामने रखकर पूजा करता है. संविधान के अनुसार तिरंगा राष्ट्र ध्वज है और तिरंगे को जो सम्मान देना चाहिए वह हम देते हैं. लेकिन RSS का झंडा एक दिन जरूर राष्ट्रीय ध्वज बनेगा.
Advertisement