नई दिल्ली:हरियाणा की राज्यसभा सीटों के लिए आज नामांकन भरने का आखिरी दिन है। कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन आज कांग्रेसी विधायकों, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। तो वहीं भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार भी नामांकन दाखिल करेंगे। यदि नामांकन दो ही रहते हैं तो 3 जून को ही विजयी घोषित किया जा सकता है। बता दें कि मतदान 10 जून को है।
आपको बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं, एक सीट भाजपा सांसद दुष्यंत गौतम और दूसरी सीट निर्दलीय सांसद सुभाष चंद्रा की है, जो भाजपा के समर्थन से जीते थे। इन दोनों का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो जाएगा। उम्मीदवार की जीत के लिए 31 विधायकों का वोट जरूरी है। भाजपा के पास 40 विधायक हैं। सहयोगी पार्टी जजपा के पास 10, 7 निर्दलीय, 1 इनेलो, 1 हलोपा और कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं।