Nationalist Bharat
Other

करिश्मा का अब भी कायम है वो ही करिश्मा देखे तस्वीरें

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर बेशक अब फिल्में नही कर रही पर वो अपने स्टाइलिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। 47 साल की उम्र में भी लोलो अपने फैशन को अप-टू-डेट रखती हैं और कई इवेंट्स में अपनी बहन करीना कपूर के अंदाज को फ्लॉन्ट करती नजर आ चुकी हैं।एक्ट्रेस ने ट्रेंडी फैशन से लेकर हॉट और ग्लैमरस लुक्स तक में भी महारत हासिल कर ली है. ऐसा ही कुछ हाल ही में भी देखने को मिला, जब उन्होंने छोटा सा टॉप पहनकर अपने टोंड फिगर को फ्लॉन्ट किया और लाइमलाइट बटोरी।
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें की हैं, जिसमें वह ब्लैक कलर के आउटफिट में अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं। ब्लैक क्रॉप टॉप में वह अपना टोन्ड एब्डोमेन शो कर रही हैं। हसीना ने अपने लिए जो टॉप चुना था, वह न सिर्फ उन्हें हॉट लुक दे रहा था, बल्कि लूज फिट होने के कारण काफी कंफर्टेबल भी महसूस कर रहा था।करिश्मा ने अपने ब्लैक टॉप के साथ मैचिंग बॉटम्स को चुना, जो शायद दिख नहीं रहा था लेकिन ये जरूर बता रहा था कि हसीना ने अपने लुक को मोनोक्रोमैटिक रखा था।
भले ही एक्ट्रेस के ये कपड़े देखने में सिंपल लग रहे थे. लेकिन उसने इसे स्मार्ट दिखने के लिए कुछ तत्व जोड़े। जिसमें उनके ब्लैक कलर के कूल शेड्स शामिल थे. लोलो ने मिनिमल मेकअप के साथ अपने बालों को पोनीटेल में स्टाइल किया था, जो उन्हें एक बेहतरीन स्टाइल दे रहा था।करिश्मा का ये लुक कुछ ऐसा था, जिसे आप नॉर्मल आउटिंग के लिए भी कैरी कर सकती हैं. इसके लिए न तो आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और न ही ज्यादा समय लगता है।
अगर आप जल्दी में हैं तो आप खुद को इस तरह स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के कपड़े गर्मी के मौसम के लिए बहुत ही सही विकल्प हैं। वहीं आप अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करने का काम भी करती नजर आ रही हैं, जैसा कि करिश्मा के साथ भी देखने को मिल रहा है.

Advertisement

Related posts

आप की सामूहिक रसोई से हज़ारों लोगों को मिल रहा भरपेट भोजन

बालूशाही नगरी

नियमितीकरण और प्रति माह नियमित वेतन का भुगतान हेतु विशेष सर्वेक्षण अमीन संघ द्वारा जारी आंदोलन का महासंघ गोप गुट ने किया समर्थन

Leave a Comment