नई दिल्ली:पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसावाला को मिली सुरक्षा हटने के बाद बीते रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. लेकिन इस मामले को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार चौतरफा आलोचना का शिकार हो रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पंजाब सरकार पर जमकर वार किया है.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ये बहुत ग़लत हुआ है. आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में भी है, लेकिन दिल्ली में पुलिस और क़ानून व्यवस्था केंद्र सरकार के हाथ में है. यहां(पंजाब) 40 दिन के अंदर 90 से ज्यादा लोग मर चुके हैं.
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हत्याकांड को लेकर सीएम भगवंत मान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि स्टैंड अप कॉमेडियन होना एक बात है और क़ानून व्यवस्था को संभालना दूसरी चीज है. मामले में जल्द न्याय मिलना चाहिए.
पंजाब सीएम पर मीनाक्षी लेखी ने कसा तंज, कहा- स्टैंड अप कॉमेडियन होना अलग बात
Advertisement