चंडीगढ़: नगर निकाय चुनाव को लेकर जेजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी कर दी है। आपको बता दें कि पार्टी ने चेयरमैन पद के लिए 11 , नगरपरिषद के लिए 4 और नगरपालिका के लिए 7 उम्मीदवारों की घोषणा की है।
ये है पूरी लिस्ट
टोहाना नगरपरिषद में रमेश चंद्र गोयल
कालका नगरपरिषद में भाग सिंह दमदमा
मंडी डबवाली नगरपरिषद में प्रवीण सोनी
चरखी दादरी नगरपरिषद में दिनेश वशिष्ठ
राजौंद नगरपालिका में हरिपाल बाल्मीकि
बरवाला नगरपालिका में रामकेश बंसल
इस्माइलाबाद नगरपालिका में दीप शिखा कंसल
पिहोवा नगरपालिका में गीता रानी
बावल नगरपालिका के लिए दीन दयाल सैनी
ऐलनाबाद नगरपालिका में गौरी शंकर
तरावड़ी नगरपालिका में वीरेंद्र बंसल
इससे पहले जेजेपी ने अपनी पहली सूची में आठ उम्मीदवारों की थी। नगर निकाय चुनाव को लेकर जेजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी कर दी है। आपको बता दें कि पार्टी ने चेयरमैन पद के लिए 11 , नगरपरिषद के लिए 4 और नगरपालिका के लिए 7 उम्मीदवारों की घोषणा की है।