नई दिल्ली:देश के बंटवारे को लेकर कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा के विवादित बयान की वजह से सियासत गरम हो गई है. सज्जन सिंह ने कहा कि 26 जनवरी के भाषण में PM मोदी ने कहा था कि मेरे सीने का दर्द है कि 1947 में जब देश आज़ाद हुआ तब इसके दो टुकड़े किए गए जिसके दोषी नेहरू और जिन्ना हैं. देश उन्हें धन्यवाद करें कि नेहरू और जिन्ना ने अक्ल से देश के दो टूकड़े किए.
कांग्रेसी विधायक सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि इसका मतलब कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है कि हिंदुस्तान के विभाजन के दोषी नेहरू और जिन्ना थे. हम तो कहते आए हैं कि नेहरू और जिन्ना ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए देश के दो टुकड़े करवा दिए.
विश्वास सारंग ने आगे कहा कि जिन्ना राष्ट्रपति और नेहरू प्रधानमंत्री बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया. अब सवाल ये है कि कांग्रेस का नेतृत्व चुप क्यों है? वो इस बात का खंडन करें नहीं तो ये बात स्वीकार हो जाएगी कि नेहरू ही देश के बंटवारे के दोषी थे.