Nationalist Bharat
राजनीति

गांधी जी के भारत छोड़ो आंदोलन ने तब गति पकड़ी, जब युवा देश की आज़ादी के लिए आगे आया: जेपी नड्डा

भोपाल:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने मध्य प्रदेश के जबलपुर प्रवास के दौरान वेटरनरी कॉलेज में यूथ-कनेक्ट सम्मेलन में युवाओं से संवाद किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने आज़ादी का आंदोलन 1915 से शुरू किया और 1925 तक बढ़ाने की कोशिश की लेकिन इसमें गति तभी आई जब कहीं सुभाष चंद्र बोस, कहीं शहीद भगत सिंह, कहीं सुखदेव, कहीं राजगुरु ने आज़ादी की लड़ाई में एक नई जोश और उमंग डालने का काम किया.

यूथ-कनेक्ट सम्मेलन में युवाओं से संवाद करते हुए नड्डा ने कहा कि गांधी जी के भारत छोड़ो आंदोलन ने तब गति पकड़ी, जब भारत का युवा देश की आज़ादी के लिए आगे चल पड़ा. किसी भी देश के लिए, किसी भी समाज के लिए युवाओं का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है. वे एक प्रकार से रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं. वो देश को आगे ले जाने में, समाज में बदलाव लाने में एक क्रांतिकारी भूमिका अदा करता है.

Advertisement

इतना ही नहीं जेपी नड्डा ने आगे कहा कि जब हम भारत की अध्यात्मवाद की बात करते है तो आदि शंकराचार्य ने 32 वर्ष की उम्र में अध्यात्मवाद का एक नया अध्याय हम सबके बीच में जोड़ दिया. स्वामी विवेकानंद ने हिन्दू का परिचय भारतीयता की एक नई परिभाषा 29 से 39 साल की आयु में दुनिया के सामने रख दिया

Advertisement

Related posts

प्रधानमंत्री का 18 जून का रोड शो रद्द , अलकायदा ने गुजरात में आतंकी हमले की दी है धमकी

बिहार भाजपा अध्यक्ष के बयान पर राजनीति तेज,जदयू में बोला हमला,कहा:माफी मांगे फर्जी डिग्रीधारी

स्वास्थ्य और शिक्षा नीतीश सरकार की प्राथमिकता:इरशाद अली आज़ाद

Leave a Comment