10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. भाजपा ने घनश्याम तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. चार सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सुभाष चंद्रा की एंट्री की वजह से चुनाव दिलचस्प हो गया है.
इस बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे का बड़ा बयान सामने आया है. राजे ने कहा कि मैं ये देख कर हैरान हूं कि किस प्रकार से राज्यसभा के चुनाव को लेकर सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है और विधायक के पीछे पुलिस की गाड़ी लगा दी गई है, विधायकों का पीछा किया जा रहा है. इसके बावजूद चाहे घनश्याम तिवारी हों या सुभाषचंद्र जी हों..विधायक पार्टी लाइन से उपर उठेंगे और हमारे उम्मीदवार को वोट देकर विजयी बनाएंगे.
कांग्रेस का तीनों उम्मीदवारों के जीत का किया दावा
राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है. पायलट ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निर्णय पर हमें खरा उतरना है. कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों को जीता कर भेजना है. राजस्थान विधानसभा में सवा सौ से ज्यादा विधायक कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के विधायक अपना वोट दिखाकर डालेंगे.