नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया था. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी को 2 जून को बुलाया गया था. लेकिन वह देश में नहीं है इसलिए पेश होने के लिए समय मांगा था.
जिसके बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 13 जून को पेश होने के लिए नया समन जारी किया है. राहुल गांधी 13 जून को ईडी के सवालों का जवाब देंगे. आपको बता दें कि इस मामले को 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था.
जिसके बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 13 जून को पेश होने के लिए नया समन जारी किया है. राहुल गांधी 13 जून को ईडी के सवालों का जवाब देंगे. आपको बता दें कि इस मामले को 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था.
कांग्रेस ने बदले की भावना का लगाया था आरोप
Advertisement
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से उखाड़ने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने साल 1937 में नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला. अंग्रेजो को इस अखबार से इतना खतरा महसूस हुआ कि उन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेशनल हेराल्ड पर बैन लगा दिया था. सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर बदले की भावना को लेकर अंधी होने का भी आरोप लगाया था.
Advertisement