Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

हरियाणा: हिसार के 20 गांवों में BJP-JJP नेताओं की ‘नो एंट्री’, एलान- अपने रिस्क पर आएं नेता

चंडीगढ़: फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर 25 दिनों से हिसार की बालसमंद तहसील में बैठे किसानों ने तहसील के 20 गांवों में भाजपा-जजपा नेताओं की एंट्री बैन करने एलान कर दिया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि इन गांवों में गठबंधन सरकार के नेता अपने रिस्क पर जाएं, अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो वे इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे। इससे पहले बालसमंद तहसील पर जारी धरने की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन बिमला व गुलप्यारी बैनीवाल ने की। किसानों के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम मौके पर पहुंचे, लेकिन किसानों की मांगों पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
BJP-JJP  नेताओं का बहिष्कार
किसानों ने बड़ा फैसला करते हुए तहसील के 20 गांवों में भाजपा-जजपा नेताओं के बहिष्कार का एलान कर दिया। समिति अध्यक्ष सुरेंद्र आर्य ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा करते हुए खरीफ 2020 व खरीफ 2021 की खराब फसलों का मुआवजा नहीं दिया जाता, इन गांवों में इन्हें घुसने तक नहीं दिया जाएगा।

Advertisement

Related posts

ये भाजपाई आपके बच्चों के दुश्मन हैं:राजद

Nationalist Bharat Bureau

बड़े,छोटे विक्रेताओं के बीच समान प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक रूप से काम करें: मोदी

HDFC बैंक के 100 ग्राहक अचानक बन गए करोड़पति,इतनी बड़ी रकम देख ग्राहकों के उड़े होश

Leave a Comment