कोलकाता:बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) का कोलकाता में 1 जून को कार्यक्रम के दौरान बीमार होने के बाद निधन हो गया था. पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद सौमित्र खान ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाने की मांग की थी. केके की मौत पर अब बंगाल के राज्यपाल का भी बड़ा बयान सामने आया है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस मामले को लेकर कहा कि केके का निधन बहुत ही दर्दनाक था. कई लोगों ने मुझे वीडियो भेजे हैं, और मैंने वे वीडियो देखे हैं. इससे अधिक कुप्रबंधन नहीं हो सकता था. प्रशासन की इससे अधिक विफलता हो ही नहीं सकती थी.
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ का मंगलवार को देर कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद निधन हो गया. केके की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. लेकिन भाजपा सांसद सौमित्र खान से बड़ी लापरवाही बता रहे हैं और मामले की जांच कर शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
सौमित्र खान के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी केके की मौत पर खड़ा किया सवाल
Advertisement