Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में लगेंगे 500 तिरंगे, बनाई गई तिरंगा सम्मान समिति

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज त्यागराज स्टेडियम में शनिवार को तिरंगा सम्मान कमेटी के वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में लगभग 400 तिरंगे लग चुके हैं और 500 तिरंगे 15 अगस्त तक लग जाएंगे. इन तिरंगों के रखरखाव और सम्मान के लिए आज हर तिरंगे के लिए एक ‘तिरंगा सम्मान समिति’ बनाई गई है. 5 सदस्यों की एक समीति होगी.

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर समीति से मेरा निवेदन है कि आप अपने इलाके में कम से कम 1000 नौजवान सिपाही तैयार करें. उन लोगों को 5 काम करना है. पहला- आप सुनिश्चित करें कि आपके इलाके में कोई भूखा ना सोए, दूसरा- ये सुनिश्चित करें कि हर बच्चे को शिक्षा मिले.

तीसरा- किसी भी बीमार व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं की कमी ना हो, चौथी बात कि कोई भी व्यक्ति बेघर ना हो, जो भी बेघर हो उनको आप रात्रि आश्रय में भेज दे. पांचवी चीज ये कि हमें हमारे इलाके की सफाई सुनिश्चित करनी है.

Related posts

10% भूखंड की मांग पर आंदोलनरत किसानों का दिल्ली कूच, परी चौक से 60 से अधिक गिरफ्तार

नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार होंगे

LNMI ने प्लेसमेंट सत्र 2025 की सफलता का जश्न मनाया, छात्रों के उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ाया कदम

Leave a Comment