Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

BJP से निलंबित होते ही बदले नूपुर शर्मा के सुर,कहा-‘मैं अपने शब्द वापस लेती हूं…’

नई दिल्ली:एक टीवी डिबेट कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी से निलंबित पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने अपनी सफाई दी है.

ट्विटर पर अपना बयान जारी कर उन्होंने कहा, “मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोजना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था. मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फव्वारा हैं, दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा के पूजा कर लो. मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिव जी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आके कुछ चीजें कह दीं. अगर मेरे शब्दों से किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी.”
बता दें कि रविवार को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी ने नूपुर शर्मा को निलंबित किया. उनके खिलाफ पार्टी ने जांच के भी आदेश दिए. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को भी सस्पेंड किया गया है.

Advertisement

Related posts

सदानंद सिंह का निधन काँग्रेस पार्टी एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति:शशिरंजन यादव

Nationalist Bharat Bureau

सम्राट चौधरी को जदयू का करारा जवाब,कहा:बिल्ली पूरा दूध चट नहीं कर पाई तो पीड़ा बयानबाजी के माध्यम से निकल रही है

बिहार विधानसभा से विधायकों को बांटा जा रहा है “कश्मीर फाइल्स” देखने का टिकट

Leave a Comment