आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को अपना उम्मीदवार बनाया है. धर्मेंद्र यादव के साथ समर्थकों के अलावा गोपालपुर विधायक नफीस अहमद और विधायक दुर्गा प्रसाद यादव मौजूद रहे.
आजमगढ़ से सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि चुनाव आता है तो महंगाई घटती है और चुनाव के बाद महंगाई बढ़ जाती है. तो हमारी लड़ाई ऐसे लोगों से है. मेरी ये खुशनसीबी है कि आजमगढ़ के लोगों ने ऐसी ताकतों को कभी पनपने नहीं दिया, ये अब तक का इतिहास है और हमारा ये इतिहास लगातार बरकरार रहेगा.
सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने आगे कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि इस उपचुनाव में भी ऐतिहासिक तौर पर समाजवादी पार्टी को लोग ताकत देंगे… समाजवादी पार्टी से मुकाबला इस ज़िले में ना किसी का था, ना है और ना किसी का रहेगा.