Nationalist Bharat
Other

राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का अमित शाह ने किया उद्घाटन, कांग्रेस पर साधा निशाना

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करते केद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर वार करते हुए आदिवासी समुदाय की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि 2 दर्जन से भी ज़्यादा जनजातीय अनुसंधान संस्थान अलग-अलग नाम से काम कर रहे हैं लेकिन उसको राष्ट्रीय रूप से जोड़ने वाली कड़ी नहीं है. हमारी जनजातीय समाज में बहुत सारी विविधता है.

राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि इन विविधताओं को अगर एक कड़ी नहीं जोड़ती है तो समग्र देश के जनजातीय समाज के विकास का सपना अधूरा ही रहता है. आज राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान जो बन रहा है वो एक कड़ी बनने वाला है और हमारी कल्पना का जनजातीय विकास को साकार करने में बड़ी भूमिका निभाने वाला है.

Advertisement

वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि जब तक आदिवासी पहले पंक्ति में नहीं आएंगे तब तक भारत विकसित नहीं हो सकता. प्रधानमंत्री का लक्ष्य पिछड़ी जाति और आदिवासी को मुख्यधारा में लाना है.

Advertisement

Related posts

महागठबंधन को मिल रहा है अपार जन समर्थन:शशि यादव

पटना निगम चुनाव के मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी?

बिहार में अगले पांच दिनों तक ठंड, घने कोहरे से राहत के कोई आसार नहीं

Leave a Comment