सीट खाली रखकर क्या मिलेगा, डॉक्टरों की ज़रूरत है”: मेडिकल कॉलेजों में 1456 सीटें खाली होने पर SC की तीखी टिप्पणी
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने नीट PG की 1456 सीटों पर दाखिले नहीं होने पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा-ये उन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है, जिन्हें दाखिला मिल सकता था। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) से आज ही हलफनामा दाखिल करने को कहा। कहा- हलफनामे में बताए कि कुल कितनी सीट खाली है और क्यों खाली है। उसकी कॉपी याचिकाकर्ता मेडिकल छात्रों को दे। कल फिर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा । सुप्रीम कोर्टने कहा विद्यार्थीओ के भावी के साथ किसी भी प्रकार का समजौता नहीं कीया जायेंगा। जो भी विद्यार्थी उचीत है उसको दाखीला मिलना चाहीए। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को चिकित्सा परामर्श समिति पर भारी पड़ते हुए कहा कि NEET-PG में सीटें खाली छोड़ने से न केवल उम्मीदवारों को कठिनाई होती है, बल्कि योग्य डॉक्टरों की कमी भी होती है। मई के बाद से करीब 1,456 सीटें खाली रह गई हैं। कोर्टने कडक शब्दोमे कहा “आप छात्रों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं” ।