Nationalist Bharat
Other

एसे करें घर पर हॉट ऑइल ट्रीटमेंट और बालों को बनाए चमकदार

अगर आप भी बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान है तो आपको हॉट टॉवल ट्रीटमेंट जरूर ट्राय करनी चाहिए। घर पर हॉट ऑइल ट्रीटमेंट करने से आपके बालों में चमक आएगी और बालों का झड़ना धीरे धीरे कम हो जाएगा। हॉट ऑइल ट्रीटमेंट के लिए सबसे पहले एक clean मध्यम आकार का रुमाल ले लो। यह टावल बड़ा होना चाहिए जिस से सिर को पूरी तरह से ढंक जाए। हार्ट अटैक ट्रीटमेंट करने से पहले आप अपने बालों में नारियल तेल अच्छे से लगा लीजिए। बालों पर अच्छे से ऑइल की मसाज करने के बाद आप हॉट ऑइल ट्रीटमेंट कर सकती है।
एक पतीले में पानी गर्म कर लीजिए। इस गर्म पानी में टॉवर को अच्छी तरह से डूबा कर फिर निचोड लीजिए। फिर इस पागल को अपने बालों में लगा लीजिए। बालों में टॉवर को इस तरह से बांधे कि सारे बाल ढक जाए। टॉवल ठंडा हो जाए तो फिर से उसे गर्म पानी में निचोड़ कर सिर पर बांध लें ऐसा 5-6 बार करना है। यह ट्रीटमेंट 1 हफ्ते में दो से तीन बार करने से आपके बालों में चमक आ जाएगी। इसके अलावा बालों के टेक्सचर में भी सुधार होगा। इस ट्रीटमेंट से बालों का झड़ना धीरे-धीरे बंद हो जाएगा और बालों से जुड़ी समस्याओं में आपको राहत मिलेगी।

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Related posts

पटना निगम चुनाव के मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी?

पटना में राजभवन की तरफ मार्च कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज की भर्त्सना

Nationalist Bharat Bureau

बिहार में चल रही लाठी-डंडे वाली सरकार:तेजस्वी यादव

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment