Nationalist Bharat
स्वास्थ्य

पीले नाखून को इन घरेलू नुस्खों से बनाएं सफ़ेद और चमकदार

यहां पर दिए गए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके आप अपने नाखूनों को सफेद और चमकदार बना सकते हैं।

 

Advertisement

हाथों की सुंदरता में नाखूनों की अहम भूमिका होती है। लेकिन उचित देखभाल के अभाव में वे पीले पड़ जाते हैं। नाखूनों के पीलेपन को दूर करने और उन्हें फिर से चमकदार बनाने के लिए कुछ आसान उपायों को अपनाएं और असर देखें।

1.साबुन के घोल में नींबू का रस मिलाएं और उसमें अपने हाथों को केवल 4 से 7 मिनट तक डुबोयें।इसके बाद अपने हाथों को साफ पानी से धोकर उस पर कोल्ड क्रीम या फ्रूट क्रीम से मसाज करेंं।

Advertisement

2.रात को सोने से पहले नाखूनों पर ऑलिव ऑयल लगाकर सोने से नाखून जल्दी बढ़ते हैं। इसके लिए गुनगुने ऑलिव ऑयल में एक विटामिन ‘ई’ कैप्सूल तोड़कर मिला लें और प्रतिदिन सोने से पहले अपने हाथों की इसमें डुबोएं। दस मिनट बाद हाथों को बाहर निकालकर हल्के हाथों से मसाज करें। ध्यान रहे इस पूरे हफ्ते आपके नाखूनों में नेल पॉलिश नहीं लगी होनी चाहिए।

3.इन्हें पीलेपन से बचाने के लिए पानी में नींबू निचोड़ें और 10 मिनट तक अपने हाथ उसमें डुबोएं।

Advertisement

4.अपने नाखुनो को गर्म जैतून के तेल में डुबोये, ऐसा आपको 10 दिनों में कम से कम 1 बार जरुर करना चाहिये, इससे आपके नाखुन स्वस्थ और साफ़ रहेंगे।

 

Advertisement

    दोस्तों, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो लाइक कीजिए और शेयर कीजिए।

Advertisement

Related posts

मोहम्मद मूर्तज़ा को पंकज कुमार ने ब्लड देकर पेश की गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल

Nationalist Bharat Bureau

शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन इरशाद अली आज़ाद के आवास पर निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर

काली मिर्च होती है बहुत से रोगों में असरकारी, एक बार जरूर जानें

Leave a Comment