Nationalist Bharat
स्वास्थ्य

आज ही करें यह घरेलू उपचार और सर्दी व जुकाम को दूर भगाइए

आमतौर पर मौसम बदलने की वजह से सर्दी और जुकाम हो जाता है। इसके लिए बाजार में बहुत सारी मेडीसिन अवेलेबल है। लेकिन आप घर पर हैं इसका उपचार कर सकते हैं। सर्दी और जुकाम जैसी सामान्य बीमारी को आप घरेलू उपचार से दूर कर सकते हैं। सर्दी या बहती नाक एक ऐसा चिड़चिड़ा रोग है जो हमारा दिन बर्बाद कर सकता है। जुकाम के लक्षण, ज्यादा सर्दी से सिरदर्द, शरीर का बढ़ता तापमान, गले में खिच खिच जैसी कई तकलीफें हो सकती हैं। सर्दी के लिए घरेलू उपाय हो तो जरूर अपनाएं।
तुलसी पत्ता और अदरख :

तुलसी और अदरख सर्दी-जुकाम के लिए रामबाण इलाज है। इसके सेवन से इसमें तुरंत राहत मिलती है। एक कप गर्म पानी में तुलसी की पांच-सात पत्तियां डाल दें और उसमें अदरख का एक टुकड़े को भी डाल दें। उसे कुछ देर तक उबलने दें और उसका काढ़ा बना लें। जब पानी बिल्कुल आधा रह जाए तो इसे आप धीरे-धीरे पी लें। यह नुस्खा बच्चों के साथ बड़ों को भी सर्दी-जुकाम में राहत दिलाने के लिए असरदार होता है।
हल्दी और दूध:

Advertisement

गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से सर्दी जुकाम में तेजी से फायदा होता है।हल्दी एंटी वायरल और एंटी बैक्टेरियल होता है जो सर्दी जुकाम से लड़ने में काफी मददगार होता है। बच्चे और बड़े दोनों इस उपचार का लाभ ले सकते हैं। दोस्तों, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो लाइक कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

Advertisement

Related posts

कोरोना के खतरे के बीच यूपी के अस्पतालों में टीके ख़तम, बूस्टर डोज़ के लिए बढ़ रही है भीड़

स्कूल स्वास्थ्य राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे राज्य में सबसे अधिक सूरत में 165 प्रतिशत काम हुआ

cradmin

सुखी एवं खुशहाल जीवन का रहस्य स्वास्थ के प्रति चेतन रहना है:आनन्द माधव

Leave a Comment