नई दिल्ली:कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में ईडी के घेरे में हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हो रहे हैं। बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 11 घंटे से अधिक समय तक उनसे पूछताछ की गई। राहुल गांधी मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय से बाहर निकले। वह मंगलवार सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर ईडी के मुख्यालय पहुंचे थे। उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं।
वहीं अधिकारियों ने बताया कि कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 11 बजकर 30 मिनट पर राहुल गांधी से पूछताछ शुरू की गई। करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद राहुल गांधी दोपहर लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर बाहर निकले और इसके एक घंटे के बाद फिर से ईडी कार्यालय पहुंच गए।