Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

राहुल गांधी ED ऑफिस पहुंचे, आज है पूछताछ का तीसरा दिन

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में ईडी के घेरे में हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हो रहे हैं। बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 11 घंटे से अधिक समय तक उनसे पूछताछ की गई। राहुल गांधी मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय से बाहर निकले। वह मंगलवार सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर ईडी के मुख्यालय पहुंचे थे। उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं।

 

Advertisement

वहीं अधिकारियों ने बताया कि कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 11 बजकर 30 मिनट पर राहुल गांधी से पूछताछ शुरू की गई। करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद राहुल गांधी दोपहर लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर बाहर निकले और इसके एक घंटे के बाद फिर से ईडी कार्यालय पहुंच गए।

Advertisement

Related posts

पूर्णियाँ जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन

Nationalist Bharat Bureau

Bihar Teacher Recruitment: होली पर नहीं मिली खुशखबरी, बिहार में 3 लाख शिक्षक भर्ती पर कैबिनेट बैठक में चर्चा तक नहीं

करोना वायरस से डरने की ज़रूरत नहीं,अफवाहों से बचें:मोदी

Leave a Comment