Nationalist Bharat
Other

बिश्नोई ने ठुकराया डिप्टी सीएम का ऑफर, बोले- छोटी मोटी पार्टी में नहीं होंगे शामिल

हरियाणा: राज्यसभा चुनाव में अंतर आत्मा की आवाज पर वोट कर अजय माकन का खेल बिगाड़ने वाले कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस का दामन छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर ली है। बिश्नोई इसे लेकर 16 जून को बड़ा फैसला लेंगे। इसे लेकर कुलदीप बिश्नोई ने आज हिसार के सेक्टर 15 में कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली। बिश्नोई की बैठक में हिसार में 90 हलकों से कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान बिश्नोई ने कांग्रेस पार्टी और खासकर भूपेंद्र सिंह हुडडा पर जमकर निशाना साधा। वहीं जजपा में शामिल होने के डिप्टी सीएम के निमंत्रण पर बिश्नोई ने कह दिया कि वे छोटी-मोटी पार्टी में शामिल नहीं होंगे।

 

Advertisement

जजपा में शामिल होने का दुष्यंत ने दिया था न्योता
बता दें कि आज ही उप-मुख्यमंत्री ने कुलदीप बिश्नोई की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि यदि बिश्नोई जजपा में शामिल होंगे तो वे उनका स्वागत करेंगे। इसे लेकर जब कुलदीप बिश्नोई से सवाल पूछा गया तो उन्होंने डिप्टी सीएम के ऑफर को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि वे किसी छोटी-मोटी पार्टी में शामिल नहीं होंगे।

Advertisement

Related posts

अगर आप करोडपति बनना चाहते हैं, तो बस आप को कोकरौच के साथ करना होगा ये काम….

Nationalist Bharat Bureau

प्राइवेट स्कूल्स खोलने के लिए शिक्षा विभाग को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का 13 सूत्रीय सुझाव

जोधपुर में घूमने के लिए दिलचस्प डेस्टिनेशन्स

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment