बदायूं! जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के गांव सेमर मई में कुछ दबंग व्यक्ति जानबूझकर बीच रास्ते में पशु बांध देते हैं, जिससे निकलने वाले यातायात वाहनो को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है! इसी दौरान परेशान होकर गांव के मोहम्मद जहीर पुत्र अबजर अली ने 8 जून 2022 को रास्ते में दबंगों द्वारा जानवर बांधने की शिकायत थाना बिनावर पुलिस को लिखित तहरीर देकर की थी! इसी क्रम में तहरीर के आधार पर एवं रास्ते में जानवर बांधे जाने पर दिन मंगलवार की सुबह को पत्रकार ने अपने समाचार पत्र में खबर प्रकाशित की थी! जिसकी बौखलाहट से दिन मंगलवार की शाम लगभग 7:00 बजे सेमर मई गांव के दबंग दो भाई इस्लाम, बेचे पुत्र निजाम अली ने पीड़ित पत्रकार को गाली गलौज कर मारा-पीटा व जान से मारने की धमकी दी! दबंगों ने तेज धार हथियार से पत्रकार के सिर व गर्दन पर हमला कर दिया! चीख-पुकार सुनकर गांव के मोहम्मद बिलाल पुत्र बच्चन अली व संगन पुत्र मक्खन अली सहित आदि लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पत्रकार को दबंगों के चंगुल से बचा लिया!
समाचार पत्र में न्यूज़ प्रकाशित करने पर पत्रकार पर कांता से जानलेवा हमला, मौके पर पहुंची पुलिस
Advertisement