चंडीगढ़:आज यानी 15 जून 2022 दिन बुधवार को हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होगा। बोर्ड ने इस बारे में आधिकारिक सूचना दे दी है। हरियाणा बोर्ड के द्वारा 12वीं का रिजल्ट आज शाम 6 बजे के बाद जारी किया जाना है। आपको बता दें कि इस साल हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12वीं 2.51 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। वहीं रिजल्ट की घोषणा अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया 15 जून की शाम को 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा –
बता दें कि इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से 29 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गयी थी।
रिजल्ट देखने का प्रॉसेस –
◆रिजल्ट जारी होने के बाद नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर जाएं
◆यहां Haryana Board Class 12th Result Link दिया होगा, इस पर क्लिक करें।
◆इतना करते ही जो नई विंडो खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें जैसे रोल नंबर वगैरह।
◆इतना करके सबमिट का बटन दबा दें और रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
◆यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।