Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

मशहूर हरियाणवी सिंगर MD ने थामा जेजेपी का दामन, दिग्विजय बोले- पार्टी में पूरा मिलेगा मान-सम्मान

हरियाणा: मशहूर हरियाणवी सिंगर MD जेजेपी में शामिल हो गए हैं। जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने उन्हें जेजेपी में शामिल कराया है। इस दौरान उनके साथ जजपा के तमाम समर्थक मौजूद थे। जननायक जनता पार्टी को उस समय और मजबूती मिली जब प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एमडी ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। समालखा में जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने एमडी को पार्टी का पटका पहनाया और उनका जेजेपी में स्वागत किया।

 

Advertisement

दिग्विजय चौटाला ने कहा पूरा मान-सम्मान मिलेगा  

वहीं दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एमडी को पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। वहीं जेजेपी में शामिल हुए एमडी ने कहा कि उन्होंने जेजेपी की नीतियों और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली से प्रभावित होकर जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है और पार्टी द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वे बखूबी निभाने का काम करेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर जेजेपी जिला प्रधान सुरेश काला, जेजेपी प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान सहित पार्टी के अन्य नेता आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

पार्टियों के ऑफिस के आवंटन में सुसंगत नीति बने:माले

Nationalist Bharat Bureau

शाही जामा मस्जिद की तुरंत मरम्मत की जानी चाहिए

बीपीएससी(BPSC)के 67वीं PT की परीक्षा रद्द

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment