पटना:पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्ससभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के सभी 16 उपकर्मोंं, इंडियन कोस्ट गार्ड, केंद्रीय सुरक्षा बलों और असम रायफल्स में अग्निवीरों को लिए 10 फीसद आरक्षण देने की बड़ी घोषणा कर केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं का भरोसा जीतने की गंभीर पहल की।श्री सुशील मोदी ने कहा कि अग्निवीरों को जो आरक्षण मिलेगा, वह पूर्व सैनिकों को मिलने वाले आरक्षण के अतिरिक्त होगा। अग्निपथ योजना के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में 2, 3 और 5 वर्ष तक की छूट देने का निर्णय भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि तीन दिनों के भीतर सरकार ने अग्निवीरों के लिए आरक्षण और प्राथमिकता संबंधी जो घोषणाएं कीं, उससे शिकायतें काफी हद तक दूर हुईं।श्री मोदी ने कहा कि अर्धसैनिक बलों में 70 हजार से अधिक पद खाली हैं और सेना अग्निवीरों की भर्ती जल्द शुरू करने वाली है।उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे संयम से काम लें और सामने आये अवसर का लाभ उठाने के लिए भर्ती प्रक्रिया में पूरे मनोयोग से शामिल हों।
छात्र बरतें संयम और सेना भर्ती के अवसर का उठायें लाभ:सुशील कुमार मोदी
Advertisement